राष्ट्रीय

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

1views
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर सीधे जन जीवन पर पड़ने लगा है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण आसमान में दिखाई देना बंद हो गया है। दिल्ली और एनसीआर में दृश्यता काफी घट गई है। सड़कों पर गाड़ियां धीरे चल रही है। वहीं धुंध के कारण रेलवे और हवाई यातायात पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
 
वायु प्रदूषण और कम दृश्यता के कारण सोमवार को नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 28 से अधिक ट्रेनें दो से नौ घंटे तक देरी से पहुंचीं। घने कोहरे के कारण दिल्ली में रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी दृश्यता काफी कम हो गई। फ्लाइटराडार24 ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह 8.30 बजे तक 160 से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं, जिनमें 118 प्रस्थान और 43 आगमन थीं।
 
वेबसाइट के अनुसार प्रस्थान में औसतन 22 मिनट की देरी हुई है। एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण सुबह सात उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली में धुंध के कारण सोमवार को नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 28 से अधिक ट्रेनें दो से नौ घंटे तक देरी से पहुंचीं। 
 
दूसरे शहरों में जाने वाले यात्री स्टेशनों के बाहर इंतजार करते देखे गए। इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से अपनी एयरलाइन्स से संपर्क करने का आग्रह किया, क्योंकि खराब होती वायु गुणवत्ता के कारण कम दृश्यता प्रक्रियाएं लागू की गई थीं। इस एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान की स्थिति तथा अपनी यात्रा योजनाओं में संभावित बदलावों के बारे में जानकारी के लिए एयरलाइनों के संपर्क में रहें।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए