खेल

एज टेस्ट कराने से नहीं डरते.. वैभव सूर्यवंशी के ‘एज फ्रॉड’ की खबरों पर पिता ने किया ये चैलेंज

14views

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिके 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल में करोड़ों में डील होने के बाद एक बार फिर से वैभव की उम्र पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन उनके पिता ने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया है। उनके पिता ने बताया कि वैभव का बोन टेस्ट हो चुका है और वह फिर से एज टेस्ट कारने से डरते नहीं हैं। 

संजीव सूर्यवंशी ने पीटीआई से कहा कि, जब वह 8.5 साल का था, तब बीसीसीआई ने पहली बार उसका बोन टेस्ट करवाया था। वह पहेल ही भारत की ओर से अंडर-19 खेल चुका है। हम किसी से डरते नहीं हैं और वह फिर से एज टेस्ट करवा सकता है।

वैभव ने हाल ही में अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया। अक्टूबर 2024 में चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अंडर1-9 टीम के खिलाफ उन्होंने ये माइलस्टोन हासिल किया था। अपने पहले ही रेड बॉल मैच में उन्होंने महज 58 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके अलावा इसी साल जनवरी में वह रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। 

संजीव ने कहा कि, वह सिर्फ अब हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। मेरे बेटे ने बहुत मेहनत की है आठ साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। 

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए