Businessराष्ट्रीय

टोयोटा ने इन कारों का स्पेशल लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, खरीद पर मिल रहे हैं धांसू ऑफर

2views

Toyota special limited edition launched: इंडियन कार मार्केट में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली जापानी निर्माता Toyota ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टाइजर और अर्बन क्रूजर हाइडर का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इनकी खरीद पर कंपनी मुफ्त एक्सेसरीज के साथ ही 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में जो लोग इन कारों को अपना बनाना चाहते हैं, वह 31 दिसंबर 2024 तक इनको खरीद सकते हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टाइजर और अर्बन क्रूजर हाइडर का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इनमें से हर एक पर एक्सेसरी पैकेज और आकर्षक छूट दिया जा रहा है. टोयोटा का ये लिमिटेड एडिशन ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध है.

इन एडिशन में टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) मिल रहा है. जिनकी कीमत ग्लैंजा के लिए 17,381 रुपये, टाइजर के लिए 17,931 रुपये और हाइडर के लिए 50,817 रुपये है. इसके अलावा कंपनी इन मॉडलों पर 1 लाख रुपये तक की डिस्काउंट भी दे रही है. हालांकि, यह डिस्काउंट CNG वेरिएंट में नहीं मिलेगा.

ऑफर

सभी वेरिएंट में पेश किया गया ग्लैंजा लिमिटेड एडिशन 9 एक्सेसरीज के साथ आता है. अर्बन क्रूजर टाइजर में रुचि रखने वालों के लिए लिमिटेड एडिशन E, S और S+ पेट्रोल ग्रेड में उपलब्ध है, जिसमें बॉडी कवर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड और बम्पर गार्निश जैसे प्रैक्टिकल ऐड-ऑन हैं. इसके साथ ही एक अनूठा रूफ-एंड स्पॉइलर एक्सटेंडर भी है.

हाइराइडर में 13 एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं. जो नियो ड्राइव और हाइब्रिड ट्रिम्स में उपलब्ध है. प्रमुख विशेषताओं में बॉडी क्लैडिंग, एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, एक लेगरूम लैंप और सभी मौसम के लिए 3D मैट शामिल हैं. बता दें कि लिमिटेड एडिशन के लिए बुकिंग सभी टोयोटा डीलरशिप पर खुली है और इसे टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी किया जा सकता है.

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए