Meerut की ये शादी हो रही वायरल, दूल्हे को मिले 2.5 करोड़ रुपये कैश और सालियों को 11 लाख रुपये
17
इस वर्ष सबसे चर्चित शादी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की थी, जो कई महीनों तक सुर्खियों में बनी रही थी। इस शादी में खाने, डेकोरेशन से लेकर मेहमानों की लिस्ट ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इस शादी में आए महमानों द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम से लेकर डेकोरेशन और डिशेच तक की काफी चर्चा हुई थी।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। ये ऐसी शादी रही जिसमें पैसा पानी की तरह बहाया गया था। ये शादी एक मुस्लिम परिवार की थी। इस शादी में दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को ढाई करोड़ रुपये कैश दिया। जूता चुराई की रस्म में दूल्हे की सालियों यानी दुल्हन की बहनों को 11 लाख रुपये दिए गए। वहीं निकाह पढ़वाने वालों को 11 लाख रुपये और मस्जिद में कुल आठ लाख रुपये दिए गए है। दुल्हन के परिवार की ओर से ये सारी रकम सूटकेस में भरकर दी गई है।
शादी का वीडियो वायरल
मेरठ में हुई ये शाही शादी एक रिसॉर्ट में हुई थी। इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैसे का लेनदेन होता दिख रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति ऐलान करता दिखता है कि गाडी के दो करोड़ 56 लाख रुपये है, जिसमें 75 लाख रुपये गाड़ी के है। ऐलान के बाद दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे पक्ष को सूटकेस दिया जाता है, जिसमें नोट भरे हुए है।
दूल्हे पक्ष के लोगों ने 500 रुपये के नोटों के बंडल निकाले, जो पांच लाख रुपये माने जा रहे है। दुल्हन पक्ष को इसमें से रुपये दिए जाते है। ये भी ऐलान होता है कि एक मस्जिद को आठ लाख रुपये की राशि दान में दी जाती है। मस्जिद को दी गई राशि के ऐलान के बाद दूल्हा पक्ष ने निकाह पढ़ने वालों को 11 लाख रुपये दिए है। इसके अलावा दुल्हन की बहनों को भी जुता चुराई की रस्म के लिए 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। बता दें कि अब तक इस शादी में शामिल दुल्हन या दूल्हा पक्ष ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। मीडिया से हर तरह की दूरी बनाई हुई है। मगर सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।