खेल

इस क्रिकेटर की मैच के दौरान हुई मौत, 4 महीने पहले ही हुआ था बेटी का जन्म

13views
महाराष्ट्र के क्रिकेटर इमरान पटेल की बुधवार रात एक लीग मैच खेलते हुए मौत हो गई। 35 वर्षीय इमरान गरवारे स्टेडियम में खेले जा रहे लीग मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। मैच खत्म भी नहीं हुआ और इमरान की जान चली गई। इमरान के परिवार को इससे गहरा सदमा लगा है। 
इमरान टीम के कप्तान थे और बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो चौके मार चुके थे। कुछ ओवर का खेल होने के बाद उन्होंने अंपायर से शिकायत की कि, उनके गले और हाथ में दर्द हो रहा है। अंपायर से बात करने के बाद पटेल पवेलियन की ओर जाने लगे। हालांकि, वह पवेलियन पहुंचने से पहले ही गिर पड़े। लोगों ने उनकी मदद की कोशिश की उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
बता दें कि, इमरान चार महिने पहले ही तीसरी बार पिता बने थे। उनके परिवार में उनकी मां और तीन बेटियां हैं। इमरान पटेल के साथी नसीर खान ने बताया कि खिलाड़ी को मैच से पहले कभी इस तरह की दिक्कत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि, इमरान की कोई पुरानी मेडिकल कंडीशन नहीं है। वह फिट था। वह ऑलराउंडर था जो क्रिकेट से बहुत प्यार करता था। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए