राष्ट्रीय

नहीं थम रहा फ्लाइट्स में बम की धमकी का सिलसिला, शनिवार को 8 उड़ानों के लिए मिली धमकी

26views

Bomb Threats Scare In Flights :�देश की तमाम फ्लाइट्स में बम होने की अफवाह या फिर बम रखने की झूठी धकियों की संख्या में इस कदर तेजी आई है कि पुलिस, सुरक्षा बल, एयर लाइन्स और नागरिक उड्डयन मंत्रालय सब परेशान हो चुके हैं. आलम ये है कि एक ओर जहाँ पुलिस लगातार एफआईआर दर्ज करते हुए जांच में जुटी है तो वहीँ मंत्रालय की तरफ से ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गयी लेकिन इसके बावजूद इन झूठी धमकी और अफवाह में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है. इसी क्रम में शनिवार 19 अक्टूबर को भी इंडिगो एयरलाइन के 5 विमानों को लेकर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इन धमकियों के बाद सभी 5 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा रही है. अगर सिर्फ आज की ही बात की जाए तो कुल 8 फ्लाइट्स को लेकर धमकी मिल चुकी है. शनिवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइन को भी बम की धमकी दी गई है. दरभंगा-दिल्ली स्पाइसजेट में भी बम होने की धमकी मिली.

सोमवार से लेकर अब तक कुल 70 फ्लाइट्स को लेकर आ चुकी है धमकी
फ्लाइट्स में बम रखे होने की झूठी जानकारी या फिर बम रखने की धमकी से सम्बंधित कॉल या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट के आने का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को अब तक मिली 8 कॉल या सोशल मीडिया पर आई जानकारी को मिलाकर ये आंकड़ा 70 पहुँच गया है.
DGCA बनाये हुए निगरानी
अगर इन धमकियों की बात करें तो अब इस मामले को काफी गंभीरता पूर्वक लिया जा रहा है. सिर्फ पुलिस या सुरक्षा एजेंसियां ही नहीं बल्कि DGCA ( डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ) अब इस मामले पर निगरानी रख रहा है. मंत्रालय और विभागों के बीच इंटरनल कंम्युनिकेशन और डीटेल्स शेयरिंग की जा रही है.
इंडिगो ने कहा बरत रहें हैं सभी सावधानी
इंडिगो एयरलाइन्स की तरफ से कहा गया है कि हमारी प्राथमिकता अपने स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा है. हम हर जरुरी कदम उठा रहे हैं, जिससे फ्लाइट में मौजूद हमारे क्रू/स्टाफ और प्लेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, “हम फ्लाइट संख्या 6ई 17 और 6ई11 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं.
एयर इंडिया की फ्लाइट में भी बम की धमकी की सूचना आई थी लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए