Business

नहीं थम रहा बम की धमकी का सिलसिला, मंगलवार को 100 से अधिक फ्लाइट्स को मिली धमकी

7views

Hoax Bomb Threat :�दिवाली का मौका है. त्यौहारी सीजन में लोग बड़ी संख्या में अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में फ्लाइट्स की बुकिंग भी फुल चल रही है. इस फेस्टिव सीजन के बीच फ्लाइट्स में बम की धमकी का सिलसिला भी जारी है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को विभिन्न भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

दो हफ्तों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिल चुकी है धमकी
अगर बीते 16 दिनों की बात करें तो देश की विभिन्न एयरलाइन्स की 500 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियाँ मिल चुकी हैं, जो जांच करने के बाद झूठी पायीं गयी. ये धमकियाँ ज़्यादातर सोशल मीडिया के ज़रिए दी गईं.
मंगलवार को मिली धमकियों का आंकड़ा
सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया को करीब 36 उड़ानों और इंडिगो को करीब 35 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विस्तारा को 32 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं. “29 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की कई उड़ानों को सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिली थी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया.”
मुंबई में दर्ज हुई FIR
इस बीच, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने तीन एयरलाइनों को उनके एक्स हैंडल पर बम की धमकी मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा को सोमवार को धमकियां मिली थीं और सत्यापन के बाद पता चला कि यह महज एक अफवाह थी. शहर की पुलिस ने एयरलाइन्स को बम की धमकी के संबंध में अक्टूबर में 14 एफआईआर दर्ज की हैं.
एयरलाइनों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियों की बाढ़ के बीच, आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और आईटी नियमों के तहत निर्धारित सख्त समयसीमा के भीतर गलत सूचनाओं को तुरंत हटा दें या उन तक पहुंच को अक्षम कर दें. इसके अलावा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को बम की झूठी धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.
रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार बम की झूठी धमकियां देने वालों को उड़ान से प्रतिबंधित करने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है.
(शीर्षक को छोड़कर, इस कहानी को फेडरल स्टाफ द्वारा संपादित नहीं किया गया है और एक सिंडिकेटेड फीड से स्वतः प्रकाशित किया गया है।)

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए