बिहार

बिहार में सियासी घमासान: राजद की चाल पर नीतीश ने लगाई रोक

बिहार में सियासी घमासान: राजद की चाल पर नीतीश ने लगाई रोक
237views

पटना: राजद की चाल उल्टी पड़ गई। बीजेपी और जदयू के कैंप में भगदड़ मचाने के लिए “खेला होवे” का दांव खेला गया लेकिन बाजी ही उल्टी पड़ गई।

सरकार बनाने के लिए बिहार में 122 मतों की जरूरत होती है, लेकिन नीतीश सरकार को 129 मत मिले, अगर उप सभापति के वोट को मिला दें तो मतों की संख्या 130 पार हो गई।

राजद को मुंह की खानी पड़ी। राजद की पाले से विधानसभा अध्यक्ष बने अवध बिहारी चौधरी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए थे, लेकिन उन्हें जनमत के आगे झुककर अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ी।

बिहार में बहुमत हासिल करना आसान था और नहीं भी, वो भी तब जब कुछ महीनों के बाद लोक सभा चुनाव हैं और साल भर के बाद विधानसभा चुनाव भी आसन्न हैं।

मसलन बात “खेला होवे” की लेते हैं। तेजस्वी के इस दावे को उनकी पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया। जदयू और बीजेपी ने इसे बहुत ही गंभीरता से लिया।

इसलिए सबने देखा किस तरह रातों रात तेजस्वी के घर से राजद विधायक चेतन आनंद को पुलिस ने बाहर निकाला।

आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद जदयू के खेमे में आ मिले। नीलम देवी और प्रहलाद यादव भी नीतीश संग आ मिले।

विधानसभा में राजद के तीन विधायकों के साथ आते ही स्थिति बदल गई, जिनको भी सरकार के इकबाल और ताकत पर तनिक भी शंका नहीं थी।

वो राजग के साथ आ मिले। जीतन मांझी आखिरी वक़्त तक दांव खेलते रहे लेकिन उनके सामने मजबूरी थी, सबसे बात करना, सबका फोन उठाना।

बात सिर्फ इकबाल की ही नहीं थी, बात विधायकों के भविष्य की भी थी, जिसके लिए हर कोई, हर कुछ दांव पर लगा रहा था।

हर कोई अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने परिवार के लिए टिकट चाहता है।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए