राष्ट्रीय

महापंचायत के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे किसान नेता Rakesh Tikait को पुलिस ने टप्पल में रोका

4views
अलीगढ़/नोएडा (उत्तर प्रदेश) । किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक लिया। किसान यूनियन ने दावा किया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भी मुजफ्फरनगर में ही रोक लिया गया है। भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से ग्रेटर नोएडा के लिए सुबह निकले और उन्हें भौंरा कलां थाना क्षेत्र में रोक दिया गया।
उन्होंने दावा किया, ‘‘महापंचायत में भाग लेने के लिए आ रहे यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर लिया है।’’ राकेश टिकैत मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ जिले में इगलास आए हुए थे। अलीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि राकेश टिकैत को ‘‘हिरासत’’ में लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बीच, टिकैत ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस किसानों को उनके घरों में नजरबंद करके उन्हें नोएडा जाने से रोक रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप हमें कब तक हिरासत में रखेंगे? अगर आप हमें बंद रखेंगे, तो आप किससे बात करेंगे?’’ टिकैत ने कहा कि अगर अधिकारियों का यही रवैया जारी रहा तो किसानों का आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। भाकियू ने मंगलवार को अपने मुखिया नरेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में किसान भवन में एक आपात बैठक बुलाई थी और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलनकारी किसानों को समर्थन देने का संकल्प लिया था।
किसान प्रधान ने कहा कि राकेश टिकैत के बेटे एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत महापंचायत के लिए ग्रेटर नोएडा में ‘जीरो पॉइंट’ पहुंच गए हैं जहां हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हैं। गौतमबुद्व नगर के नोएडा में सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों में से 160 से अधिक किसानों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, रात में पुलिस ने महिलाओं, बुजुर्गों को रिहा कर दिया, लेकिन अब भी 123 किसान पुलिस हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के विरोध में आज किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत ग्रेटर नोएडा के ‘जीरो पॉइंट’ पर बुलाई है।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए