खेलराष्ट्रीय

Ranji Trophy में महिपाल लोमरोर ने काटा गदर, उत्तराखंड के खिलाफ ठोका तिहरा शतक

2views
राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जड़ा। आईपीएल नीलामी से पहले लोमरोर ने अपने प्रदर्शन से सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोमरोर ने 360 गेंदों में 300 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 13 छक्के लगाए। महिपाल का ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 133 रन था।
 
महिपाल लोमरोर 300 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 660 बनाकर पारी घोषित कर दी। लोमरोर ने कार्तिक शर्मा (113) और विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा (54) के साथ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने पहली पारी में 660 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
इस मुकाबले से पहले महिपाल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 फिफ्टी और सात शतक थे साथ ही 3000 से ज्यादा रन भी हैं। ये पहली बार था  जब लोमरोर ने दोहरा शतक लगाया और फिर अपना पहला तिहरा शतक भी पूरा किया। लोमरोर के अलावा रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने भी तिहरा शतक ठोका। कश्यप बाकले 269 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद लौटे।  
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए