खेलराष्ट्रीय

IPL 2025 Mega Auction: श्रेयर अय्यर 21 करोड़ में बिके, शतक के बाद मचाया धमाल

1views
टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया। अय्यर के शतक के दम पर मुंबई ने इस मुकाबले में गोवा को हरा दिया अय्यर को शतक लगाने के बाद मॉक ऑक्शन में तगड़ा फायदा मिला। वहीं आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार यानी 24 नवंबर से होगा। लेकिन इससे पहले एक मॉक ऑक्शन में अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने करोड़ों में खरीदा। 
दरअसल, जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन करवाया है। इसमें अय्यर को कोलकाता ने 21 करोड़ रुपये में खरीदा। अय्यर पर और भी टीमों ने दांव लगाए। लेकिन केकेआर ने बाजी मार ली। अय्यर ने हाल  ही में मुंबई के लिए शतक जड़ा है। उन्होंने गोवा के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन बनाए। श्रेयस की इस पारी में 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। 
 
इस बार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। ये 24 और 25 नवंबर को होगा। ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान अय्यर को रिटेन नहीं किया। टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अय्यर फॉर्म में हैं और पिछली कई पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए