खेलराष्ट्रीय

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट

2views

मौजूदा समय में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसमें से दो मैचों में भारत बल्कि एक में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम को जीत मिली है। वहीं अब दोनों के बीच आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा, जिसे भारतीय टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेजबान टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। 

हालांकि, भारत के लिए चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर होगी। सूर्या ने अभी तक इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। जबकि सीरीज के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले संजू पिछले दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे। वह मार्को येनसेन के खिलाफ कुछ कमाल दिखाने की कोशिश जरूर करेंगे।

जोहानिसबर्ग की पिच रिपोर्ट

शुक्रवार 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग के वान्डर्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो, इस मैदान का इतिहास रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है। यहां टी20 क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर बड़े-बडे़ स्कोर देखने को मिलते हैं यहां का औसत स्कोर 171 रन है। 

आंकड़े

वहीं यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी क्योंकि यहां अब तक खेले 26टी20 मैचों में 13 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि इतनी ही बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। स्पिनर्स के लिए भी इस पिच पर मौकों से इनकार नहीं किया जा सकता। आखिरी बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर खेली थी तब कुलदीप यादव ने यहां 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के लिए भी यहां मौके मौजूद होंगे। 

मौसम रिपोर्ट

 जोहानिसबर्ग के मौसम की अगर बात करें तो यहां क्रिकेट के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं और आसामान साफ रहेगा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 23डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14डिग्री पर रहेगा, जो क्रिकेट के लिए शानदार है। 

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए