खेल

IND vs AUS: पर्थ में यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल संग रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड भी किया कायम

5views
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही मैच में फिफ्टी ठोक दी। ये युवा बल्लेबाज शनिवार को बल्लेबाजी करने उतरा तो उन्होंने बहुत संयम और दिखाया। मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को स्लेज भी करते दिखे लेकिन भटके नहीं। साथ ही उन्होंने केएल राहुल के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया। 
 
 यशस्वी जायसवाल ने 38वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये जायसवाल का इस साल 10वां अर्धशतक है। जायसवाल ने 50 रन बनाने में 123 गेंद ली। हालांकि, उनके करियर का सबसे धीमा अर्धशतक था लेकिन इसकी अहमियत बहुत ज्यादा है। जायसवाल ने अपनी डिफेंसिव बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का घमंड तोड़ा और फिर बेहतरीन शॉट्स से भी उन्हें जमकर परेशान किया। 
वहीं जायसवाल बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क को स्ले करते भी दिखे। पारी की शुरुआत में डिफेंसिव खेलते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। बेखौफ खेलते हुए स्टार्क को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया। मैच के दौरान स्टार्क लगातार बाउंसर से अटैक कर रहे थे। इस बीच जायसवाल ने कहा कि, गेंद धीमी आ रही है, स्टार्क ये सुनकर हंसने लगे थे। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए