खेल

IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी के बाद किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल, सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

7views
6 दिसंबर से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेलेगी। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। इस कारण टीम की प्लेइंग इलेवन और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव तय है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि रोहित के आने के बाद केएल राहुल को किस नंबर पर खेलना चाहिए। 
रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। वहीं शुभमन गिल वॉर्म अप मैच के दौरान अपने अंगूठे में चोट लगवा बैठे थे। इसी कारण वह भी पहला मैच नहीं खेले। हालांकि, अब दोनों की टीमें में वापसी होने वाली है। केएल राहुल ने पहली पारी में ओपनिंग की। उन्होंने 74 गेंदों में 26 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 77 रन आए। रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही राहुल का ओपनर की जगह से हटना तय है। वहीं अगर गिल भी वापस आते हैं तो तीसरे नंबर पर उन्हीं को मौका मिलेगा। 
सुनील गावस्कर ने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा जहां रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की जगह लेंगे, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर होना होगा। ऐसे में केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। 
साथ ही सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, टीम में एक और बदलाव हो सकता है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में मौका मिल सकता है। सुंदर ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल पांच ही रन बनाए। वहीं उनके खाते में दो ही विकेट आए। ये दोनों विकेट उन्होंने दूसरी पारी में झटके। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए