खेल

IND vs AUS: विराट कोहली हैं चोटिल? एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान पट्टी बंधवाते नजर आए Kohli

7views
टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान विराट कोहली को मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी जिससे फैंस को चिंता हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि, विराट कोहली चोटिल हैं? बता दें कि, भारत का एडिलेड में अभ्यास सत्र का एक वीडियो वायरल हो राह है जिसमें कोहली के घुटने में मेडिकल स्टाफ के सदस्य पट्टी बांधते दिख रहे हैं। 
इससे पहले पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें भारत ने जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। कोहली की फॉर्म भारत के लिए बेहद अहम है और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने लंबे समय बाद शतक भी जड़ा। 36 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने 143 गेंदों पर अपनी सेंचुरी जड़ी और उनका पारी ने भारत को 295 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। 
कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपनी शतकीय पारी से उपलब्धि हासिल की थी। कोहली अपनी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये सातवां टेस्ट शतक था, जबकि सचिन तेंदुलकर के अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक जड़े थे। इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में ये 6 साल बाद पहला शतक था। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2018 में सैकड़ा जड़ा था।

अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) : इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी समाचार और सामग्री विभिन्न बाहरी वेबसाइटों से फीड के माध्यम से प्राप्त की जाती हैं। सभी पोस्ट, जिसमें समाचार लेख और चित्र शामिल हैं, बिना किसी संपादकीय परिवर्तन के जैसी की वैसी प्रस्तुत की जाती हैं। यह वेबसाइट सामग्री या चित्रों का स्वामित्व नहीं दावा करती है, न ही यह लेखों में व्यक्त दृष्टिकोण या उनके सटीकता के लिए जिम्मेदार है। सामग्री केवल सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से है, और वेबसाइट किसी भी प्रकार की त्रुटियों, चूक या इस सामग्री के उपयोग से उत्पन्न होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए