खेलराष्ट्रीय

ICC T20I Rankings: नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज हार्दिक पंड्या के सिर सजा, तिलक वर्मा को भी हुआ बड़ा फायदा

2views
आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के हार्दिक पंड्या एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। वहीं टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। 
हार्दिक पंड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस कड़ी में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ा है। 31 वर्षीय हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों आकर्षक प्रदर्शन किया था। 
 

A return to No.1 for one of India’s best in the latest T20I Rankings 👊

— ICC (@ICC)

ट्रिस्टन स्टब्स 3 स्थान चढ़कर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन 6 स्थान चढ़कप 59वें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस 3 स्थान चढ़कप 12वें स्थान पर और वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर शाई होप 16 स्थान चढ़कप 21वें नंबर पर आ गए हैं।  
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए