स्वास्थ्य फिटनेस

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

8views
खुद को फिट रखने के लिए हर किसी को वर्कआउट करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, हर कोई जिम जाकर वर्कआउट करना पसंद नहीं करता। अधिकतर लोग अपनी सुविधानुसार वर्कआउट करने के लिए घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं। होम वर्कआउट करना एक कंफर्टेबल ऑप्शन माना जाता है, लेकिन जब आप किसी एक्सपर्ट के बिना वर्कआउट करते हैं तो इससे आपको चोट लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। कई बार यह देखने में आता है कि लोग होम वर्कआउट के दौरान खुद को चोटिल कर लेते हैं। हालांकि, अगर आप होम वर्कआउट के दौरान खुद को इंजरी से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस लेख में-
वर्कआउट करने से पहले करें वार्मअप 
जब आप होम वर्कआउट कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप पहले कुछ देर वार्मअप जरूर करें। इससे आपकी मसल्स एक्सरसाइज के लिए तैयार होती है। वार्मअप करने के लिए आप 5-10 मिनट तक हल्का कार्डियो जैसे जंपिंग जैक आदि करें। वहीं लेग स्विंग या आर्म सर्किल जैसे स्ट्रेच करें। अगर आप वार्मअप को स्किप करते हैं तो इससे मोच या खिंचाव का खतरा बढ़ जाता है।
अपने फॉर्म पर करें फोकस
होम वर्कआउट के दौरान इंजरी होने की एक मुख्य वजह होती है कि उस दौरान हम अपने फॉर्म पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से बैक पेन से लेकर स्ट्रेन तक की संभावना बढ़ जाती है। अपने बॉडी फॉर्म को ठीक करने के लिए आप कुछ ट्यूटोरियल्स देख सकते हैं। इसके अलावा, अपने पोश्चर को चेक करने के लिए आप मिरर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपका बॉडी पोश्चर कैसा है।
सही गियर पहनें
अक्सर घर पर वर्कआउट करते हुए हम वर्कआउट गियर को मिस कर देते हैं। जिसकी वजह से चोटलगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मसलन, अगर आप कार्डियो या वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं तो ऐसे में सपोर्टिव जूते पहनें। इसी तरह, फ़्लोर एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी रीढ़ और घुटनों की सुरक्षा के लिए योगा मैट का इस्तेमाल करें। कठोर फ़्लोर पर नंगे पैर वर्कआउट करना मज़ेदार लग सकता है, लेकिन इससे आपके पैरों पर दबाव पड़ सकता है या आप फिसल सकते है और आपको चोट लग सकती है।
– मिताली जैन
khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए