अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

हरदीप सिंह निज्जर मर्डर: अब कनाडाई मीडिया ने उगला जहर, भारत ने दिया करार जवाब

1views

Hardeep Singh Nijjar Murder: भारत ने एक कनाडाई अखबार की रिपोर्ट को “बदनाम करने वाला अभियान” करार देते हुए खारिज कर दिया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश के बारे में पता था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के “बेतुके बयानों” को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा कि हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि, किसी कनाडाई सरकारी स्रोत द्वारा कथित तौर पर किसी समाचार पत्र को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा कि “इस तरह के दुष्प्रचार अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.”

रिपोर्ट में दावा

जायसवाल कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. रिपोर्ट में अखबार ने एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की जानकारी का हवाला दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस साजिश की जानकारी में थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कनाडा के पास इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है कि मोदी को इसकी जानकारी थी. लेकिन आकलन यह है कि यह अकल्पनीय है कि भारत में तीन वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने आगे बढ़ने से पहले मोदी के साथ लक्षित हत्याओं पर चर्चा नहीं की होगी. बता दें कि निज्जर की पिछले वर्ष कनाडा की धरती पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बिगड़ते संबंध

पिछले महीने भारत-कनाडा संबंधों में तब गिरावट आई, जब कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा और कुछ अन्य राजनयिकों को इस हत्या से जोड़ दिया. भारत ने इस मामले में ओटावा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है और बाद में उच्चायुक्त को वापस बुला लिया. कनाडा सरकार ने कहा था कि भारतीय राजनयिकों को देश से निकाल दिया गया है. कनाडा के आरोपों के बाद नई दिल्ली ने कनाडा के प्रभारी राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर और पांच अन्य राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था.

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए