राष्ट्रीय

Anushakti Nagar Vidhan Sabha सीट से हारे फहाद अहमद, स्वरा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- 99% चार्ज कैसे मिल रहीं?

3views
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद मुंबई उपनगरीय जिले की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अणुशक्ति नगर सीट पर चल रही वोटों की गिनती में फहद अहमद अपने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी प्रत्याशी सना मलिक से हार गए। ऐसे में अब अभिनेत्री पति की हार को बर्दाश्त नहीं कर पाई्ं और उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। साथ ही चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है।

इसे भी पढ़ें:

दरअसल, फहद अहमद के हारने के बाद स्वरा भास्कर ने एक्स यानी कि अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने चुनाव आयोग को टैग कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?

इसे भी पढ़ें:

फहद अहमद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से शादी की। इसके बाद उसी साल अक्टूबर में फहद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी (एससीपी) में शामिल होने का फैसला किया। अणुशक्ति नगर सीट से फहद के नामांकन की घोषणा करते हुए एनसीपी (एससीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा, ‘फहद अहमद एक योग्य और शिक्षित युवा मुस्लिम नेता हैं जिन्होंने देश भर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए