राष्ट्रीय

प्रदूषण से प्रभावित दिल्ली में अभी क्यों नहीं लग रहा GRAP-III? पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समझाया

2views
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद में राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) का तीसरा चरण लागू नहीं करेगी। मौसम में सुधार की भविष्यवाणी के बाद जीआरएपी-III के कार्यान्वयन पर रोक लगाने का निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की एक बैठक के दौरान लिया गया। दिल्ली सरकार शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के द्वितीय चरण के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी।
 

इसे भी पढ़ें:

GRAP-III आमतौर पर तब किया जाता है जब वायु प्रदूषण “गंभीर” श्रेणी में पहुंच जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे शहर में AQI 425 था। राय ने कहा कि पिछले दो दिनों से इस सीजन में पहली बार दिल्ली में AQI 400 से ऊपर चला गया है। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि 14 अक्टूबर से जो AQI ‘खराब’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था, वह अचानक ‘गंभीर’ श्रेणी में क्यों चला गया। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम सूखे के हालात बन गए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें:

आप नेता ने कहा कि कल से प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की संभावना है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रैप 3 नहीं लगाया जा रहा है। आज हम फिर से निर्देश दे रहे हैं कि ग्रेप 2 के तहत बनाये गये नियमों का धरातल पर पालन हो ताकि ग्रेप 3 को लागू न करना पड़े. अगर प्रदूषण फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में जाता है तो दिल्ली सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी और दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर काम करेगी। राय ने कहा कि हम प्रदूषण कम करने के लिए जारी सभी अभियानों और उपायों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मौजूदा कार्य योजनाओं और अभियानों की समीक्षा करेगी तथा प्रदूषण के स्तर को आपात सीमा तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रयासों को बढ़ाएगी।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए