राष्ट्रीय

Maharashtra: गृह मंत्रालय पर अड़े एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेताओं के संपर्क से हुए दूर, सभी बैठकें रद्द

2views
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी के बीच एकनाथ शिदने अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच, स्थानीय भाजपा नेता उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं को बैठक के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि बीमार पड़ने के बाद शिंदे सतारा स्थित अपने गांव से ठाणे लौट आए हैं। वापसी के एक दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने बीजेपी नेताओं से संपर्क नहीं किया है। 
 
इस बीच, एकनाथ शिंदे ने विधायकों और समन्वयकों के साथ आज होने वाली सभी बैठकें रद्द कर दीं। डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह देने के बाद उन्होंने बैठकें रद्द कर दीं और इसलिए वह आज ठाणे में ही रुकेंगे। एकनाथ शिंदे के गले में संक्रमण बताया जा रहा है। ऐसी भी अटकलें थीं कि शिंदे के बेटे श्रीकांत, जो एक सांसद हैं, संभवतः उपमुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, उन्होंने ऐसी अफवाहों का खंडन किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में थोड़ी देरी हो गई है और उनके डिप्टी सीएम बनने की अफवाहें निराधार हैं।
 
भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें दो या तीन दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नये मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। भाजपा के नए विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी।’’ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद और शिवसेना को गृह विभाग दिए जाने की अटकलों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति की तीनों सहयोगी शिवसेना, भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आम सहमति से इस पर फैसला करेंगी। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए