राष्ट्रीय

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर

2views
वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में, शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाध के घने जंगलों में एक गहन मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सली मारे गए, और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के बाद गोलीबारी हुई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए हैं। वे खतरे से बाहर हैं। दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। 
 

इसे भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब संयुक्त सुरक्षा बल नक्सली गढ़ों को ध्वस्त करने के लिए घने जंगली इलाके में आगे बढ़े। ऑपरेशन की देखरेख कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन है, जिसमें फिलहाल भीषण गोलीबारी चल रही है।” घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह ऑपरेशन पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी प्रयासों की श्रृंखला का हिस्सा है। 
 

इसे भी पढ़ें:

इस सप्ताह की शुरुआत में, सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली जब बीजापुर जिले में एक ऑपरेशन में 8 लाख रुपये के इनामी एक वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सहित तीन नक्सली मारे गए। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विशिष्ट कोबरा इकाई द्वारा संचालित उस ऑपरेशन में उसूर बासागुड़ा पामेड़ के ट्राई जंक्शन पर रेखापल्ली कोमथपल्ली की जंगली पहाड़ियों में नक्सली शिविरों को निशाना बनाया गया। 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए