उत्तर प्रदेश

उप्र : देवरिया में सभासदों पर राजस्‍व निरीक्षक से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

71views

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक तथा सभासदों के बीच कथित तौर पर जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में आरोपी सभासदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में सभासदों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मामले में मुद्रिका प्रसाद, अरुण कुमार, अजय प्रसाद और प्रवीण यादव के खिलाफ नामजद तथा अन्‍य सभासद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नगर पालिका परिषद देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि सभासद प्रवीण यादव, अजय यादव, सभासद प्रतिनिधि अरुण कुमार व मुद्रिका प्रसाद ने अपने तीन चार अन्य अज्ञात साथियों के साथ सोमवार को दोपहर में राजस्व निरीक्षक हिमांशु गुप्ता से उनके कार्यालय में मारपीट व गाली गलौज किया।

नगर पालिका कर्मचारियों तथा उनके संगठन ने इस मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को हड़ताल कर दी,जिससे शहर में सड़कों व नालियों की सफाई एवं कूड़ों का उठान नहीं हुआ, जिससे आम नागरिकों को बहुत परेशानी हुई।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए