राष्ट्रीय

भाजपा जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनाने की कोशिश कर रही : उमर अब्दुल्ला

28views

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा चाहती है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपाल शासन जारी रहे, लेकिन लोग इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।

बडगाम जिले में संवाददाताओं ने जब पूछा कि क्या उन्हें चुनावों के बाद त्रिशंकु विधानसभा की आशंका है तो उन्होंने कहा, भाजपा यहां त्रिशंकु विधानसभा बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि राज्यपाल शासन बना रहे। उनका प्रयास है कि कोई स्पष्ट परिणाम न आए, ताकि वे उच्चतम न्यायालय को बता सकें कि उन्होंने चुनाव कराया, लेकिन अगर किसी को जनादेश नहीं मिला तो उनकी क्या गलती है।

अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस साजिश को समझ चुके हैं और इसे सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन बहुमत तक पहुंच जाएगा।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए