Business

Bharat Mobility Expo: जनवरी में सजेगा सबसे बड़ा बाजार, ऑटो दिग्गज एक छत के आएंगे नीचे

1views

India Mobility Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो की शुरुआत जनवरी 2025 से होने वाली है. 17 से 22 जनवरी तक दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाला यह कार्यक्रम मोबिलिटी एक्सपो का दूसरा संस्करण है. दिलचस्प बात यह है कि जनवरी में होने वाले संस्करण में लोकप्रिय ऑटो एक्सपो का का विलय हो जाएगा.

बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार और तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार भारत वैश्विक खिलाड़ियों को आकर्षित करने के प्रयास तेज कर रहा है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 चार पहिया वाहन सेगमेंट के कई प्रदर्शकों को एक साथ लाएगा. इस बार बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी, हुंडई, इसुजु, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेज, पोर्शे, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, विनफास्ट और वोक्सवैगन जैसे उद्योग दिग्गजों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.

वहीं, इस बार भारत मोबिलिटी शो 2025 में दोपहिया वाहन निर्माता भी एक्सपो में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे. हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, होंडा, यामाहा, सुजुकी, बजाज और बीएमडब्ल्यू मोटरराड जैसे प्रमुख नाम अपने नवीनतम मॉडल प्रदर्शित करेंगे.

इस कार्यक्रम में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक जैसी ईवी कंपनियां भी भाग लेंगी. इससे पहले, वाहन और कंपोनेंट एक्सपो SIAM और ACMA द्वारा हर दो साल में अलग-अलग आयोजित किए जाते थे. हालांकि, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो ने उन्हें एक छतरी के नीचे ला दिया है.

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए