खेल

Ashes Seriess 2025-26: एशेज के शेड्यूल का ऐला, 43 साल बाद इस जगह होगा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट

21views
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 2025-26 एशेज सीरीज के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर 2025 के बीच पर्थ में खेला जाएगा। 43 साल बाद पर्थ स्टेडियम में एशेज सीरीज का पहला मैच होगा। पर्थ में इंग्लैंड की टीम 1978 के बाद टेस्ट मैच नहीं जीती है। पर्थ स्टेडियम में वह एक भी मैच नहीं खेली है। 
ब्रिस्बेन के गाबा में 4-8 दिसंबर के बीच डे नाइट टेस्ट खेला जाएगा। एशेज में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट होगा। क्रिसमस से पहले का टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। न्यू ईयर टेस्ट 4 से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा। 
चार दशक से अधिक समय में पहली बार एशेज सीरीज गाबा के अलावा किसी अन्य मैदान पर शुरू होगी। 1877 में दोनों देशों के बीच पहली भिड़ंत के बाद से आठवां ऑस्ट्रेलियाई एशेज वेन्यू बन जाएगा। पर्थ स्टेडियम को 2020-21 की कोविड काल में पांचवें टेस्ट की मेजबानी करनी थी, लेकिन महामारी के दौरान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की क्वारंटाइन को लेकर खख्त नियमों के कारण उस मैच को होबार्ट के बेलरिव ओवल में शिफ्ट कर दिया गया था। 
ऑस्ट्रेलिया में एशेज अभियान पिछली बार ब्रिस्बेन के अलावा किसी अन्य शहर में 1982-83 में शुरू हुआ था। पर्थ के वाका स्टेडिय में मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पिछले आठ एशेज टेस्ट जीते हैं। इनमें से दो में उसे पारी से जीत मिली थी। 2013-14 में इंग्लैंड की 150 रन की हार थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने फिर से एशेज ट्रॉफी जीती थी। 
एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल
पहला टेस्ट- पर्थ स्टेडियम- 21-25 नवंबर 2025
दूसरा टेस्ट- गाबा- 4-8 दिसंबर, 2025
तीसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल- 17-21 दिसंबर 2025
चौथा टेस्ट- एमसीजी- 26-30 दिसंबर, 2025
पांचवां टेस्ट- एससीजी-4-8 जनवरी 2026
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए