राष्ट्रीय

Maharashtra Election में वोटिंग के दौरान Supriya Sule के ऑडियो क्लिप को लेकर बोले अजित पवार, कहा ये आवाज मेरी बहन की

2views
महाराष्ट्र में मतदान के दिन एक बड़ा विवाद सामने आया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर बड़ा आरोप लगा दिया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया है कि सुप्रिया सुले चुनावों के लिए धन जुटाने हेतु बिटकॉइन घोटाले की आय का उपयोग कर रही है। ये एक पूर्ण राजनीतिक लड़ाई में बदल चुका है।
 
वहीं अब सुप्रिया सुले ने बुधवार को आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है। एएनआई से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने मानहानि का मुकदमा और आपराधिक मामला दर्ज कराया है। मैं सुधांशु त्रिवेदी के पांच सवालों का जवाब कहीं भी, कभी भी, किसी भी मंच पर देने के लिए तैयार हूं। सुप्रिया सुले ने कहा है कि ये आरोप पूरी तरह झूठे एवं मनगढ़ंत हैं। 
 
इन विवादों को और हवा देते हुए सुप्रिया सुले के चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिन में दावा किया है कि उन्होंने रवींद्र पाटिल द्वारा सबूत के तौर पर पेश किए गए कथित ऑडियो क्लिप में सुले की आवाज पहचान ली है। उन्होंने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया। 
 
मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने बताया कि मैं आवाजों को पहचान सकता हूं। इस ऑडियो क्लिप की टोन से आवाज पता चलती है। उनमें से एक मेरी बहन की है और दूसरी वो है जिसके साथ मैं कापी काम कर चुका हूं। इस मामले की जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी।
सुप्रिया सुले ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वो अजित पवार है और वो कुछ भी कर सकते है। ‘राम कृष्ण हरि।’ “इस बीच, सुले और उनके परिवार ने आरोपों के बीच आत्मविश्वास दिखाते हुए बारामती में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए