गुजरात

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024: गुजरात पैलेट ऑफ न्यूट्रिशन: ए रेसिपी फॉर विकसित भारत @ 2047 प्रदर्शनी का कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघव जी पटेल ने किया उद्घाटन

55views

देश की राजधानी नई दिल्‍ली में चार दिवसीय मेगा फूड इवेंट ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ गुरुवार 19 सितम्बर से शुरू हुआ है। इस मेगा इवेंट का आयोजन 19 से 22 सितंबर तक भारत मंडपम में किया जा रहा है। इस आयोजन में नीति निर्माताओं, नियामकों, वैश्विक निवेशकों, बिजनेस लीडर्स, और खाद्य कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे।

गुजरात के कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघव जी पटेल ने दिल्ली में ‘विश्व खाद्य भारत समिट’ में ‘गुजरात पैलेट ऑफ न्यूट्रिशन: ए रेसिपी फॉर विकसित भारत @ 2047’ थीम पर आधारित गुजरात राज्य की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

19 सितंबर से शुरू हुए इस समिट में गुजरात साझेदार राज्य के रूप में हिस्सा ले रहा है। यह चार दिवसीय समिट 22 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम म�����ं संपन्न होगा।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे तथा भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की पहलों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन एक उच्च स्तरीय मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) का गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसकी सह-अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और चिराग पासवान करेंगे। रवनीत सिंह बिट्टू भी सीईओ गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक चिराग पासवान और रवनीत सिंह बिट्टू उद्योग जगत के नेताओं के साथ आमने-सामने चर्चा करेंगे तथा विदेशी देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय जी2जी बैठक करेंगे।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए