सड़क पर बाइकों की मामूली टक्कर के बाद जमकर हुई चाकूबाजी, शहर में हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात… ये है मऊ कांड के पीछे की कहानी
3
उत्तर प्रदेश में लगता है एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये हैं। मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बारा गांव में शुक्रवार रात दो बाइकों की टक्कर के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार बाइकों की टक्कर के बाद तनाव बढ़ गया और चाकूबाजी की घटना हुई। चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए, जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए और पथराव किया। इस दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि भीड़ द्वारा किए गए पथराव में सीओ कोतवाल भी घायल हो गए।
चाकूबाजी के पीछे का क्या था कारण?
चाकूबाजी के शिकार व्यक्ति की पहचान सुखू राजभर के रूप में हुई है। स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद राजभर को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पथराव में उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। तनाव को और बढ़ाते हुए उग्र भीड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी निशाना बनाया। पथराव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीशे भी टूट गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिंसा पर मऊ एएसपी महेश सिंह अत्री का आया बयान
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मऊ एएसपी महेश सिंह अत्री ने कहा, “दो बाइक आपस में टकरा गई थीं। टक्कर के बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों ने वहां भी पथराव किया। जब उन्हें मौके से हटाया गया तो उनमें से कुछ ने सड़क जाम कर दी…हमने लोगों से बात की, उन्होंने कहा कि वे सड़क खाली कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पथराव में सीओ घोसी और एसएचओ घोसी को चोटें आई हैं। 2-3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।”
| Uttar Pradesh: Mau ASP Mahesh Singh Attri says, “Two bikes had collided with each other. An altercation started following the collision. People on both sides sustained injuries. They were admitted to a hospital. A few people pelted stones there as well. When they were…
— ANI (@ANI)