खेल

रिटायरमेंट के बाद IPL में खेलेंगे Shikhar Dhawan?

74views

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। लगभग 14 साल के लंबे करियर का अंत करने के बाद धवन अपनी जिंदगी की पारी खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, फैंस अभी भी एक चीज को लेकर असमंजस में हैं। दरअसल, वो जानना चाहते हैं कि शिखर धवन अब आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।

कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेलना जारी रखते हैं। वहीं इस सवाल का जबाव धवन के वीडियो में ही छिपा है। 

दरअसल, शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट के वीडियो में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने वीडियो में कहीं भी आईपीएल से संन्यास को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वह आगामी आईपीएल में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। 

शिखर धवन के आईपीएल के भविष्य पर सबसे पहला सवाल ये है कि वह आने वाले समय में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे या फिर मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। धवन पिछले साल तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन बीच में वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह ज्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सैम कुर्रन ने कप्तानी की थी। 

38 वर्षीय शिखऱ धवन की फिटनेस और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए मुश्किल है कि पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन करेगी। ऐसे में अगर नीलामी में वह जाते हैं तो सवाल उठता है कि कौन सी टीम उन्हें खरीदेगी। 


अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) : इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी समाचार और सामग्री विभिन्न बाहरी वेबसाइटों से फीड के माध्यम से प्राप्त की जाती हैं। सभी पोस्ट, जिसमें समाचार लेख और चित्र शामिल हैं, बिना किसी संपादकीय परिवर्तन के जैसी की वैसी प्रस्तुत की जाती हैं। यह वेबसाइट सामग्री या चित्रों का स्वामित्व नहीं दावा करती है, न ही यह लेखों में व्यक्त दृष्टिकोण या उनके सटीकता के लिए जिम्मेदार है। सामग्री केवल सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से है, और वेबसाइट किसी भी प्रकार की त्रुटियों, चूक या इस सामग्री के उपयोग से उत्पन्न होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए