भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं और मैच पर मजबूत पकड़ भी बना ली है। वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पहले विकेट के लिए तरसा दिया है।
जहां यशस्वी शतक के करीब पहुंच गए हैं, वहीं राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों की पारी से विराट कोहली भी काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने मैदान पर जाकर दोनों खिलाड़ियों को सैल्यूट किया।
बता दें कि, ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में नाबाद लौटे। खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी जब मैदान से बाहर आ रहे थे तो विराट कोहली बल्लेबाजी प्रैक्टिस के लिए मैदान के अंदर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यशस्वी और केएल का इंतजार किया और जब वह पास में पहुंचे तो उन्हें बुलाया और फिर सैल्यूट किया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस जेस्चर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट में कुल 218 रन की बढ़त बना ली। बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी।
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादस्पद फैसला का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिए हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।
Virat Kohli saluting Yashasvi and Rahul 🫡🥰
— Atmaram Tukaram Bhide (@BakchodBhide)