Businessराष्ट्रीय

महज साढ़े 8 हजार में लॉन्च हुआ Redmi A4 5G स्मार्टफोन, फीचर देख उड़ जाएंगे होश

2views

Redmi A4 5G: मोबाइल फोन आजकल लोगों की जरूरत बन चुका है. इसके बिना जीवन की कल्पना करना असंभव सा लगता है. आजकल मोबाइल फोन केवल बातचीत करने और मैसेज के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. बल्कि, इससे कई तरह के काम भी किए जा सकते हैं. हालांकि, स्मार्टफोन में जितने अधिक फीचर होते हैं, वह उतना ही महंगा होता जाता है. जिस वजह से ये फोन आम लोगों की जरूरत से बाहर होते जा रहे हैं. इसको देखते हुए ही शियोमी भारत में लोगों के लिए सस्ते दामों पर बेहतरीन फीचर वाले फोन उपलब्ध कराती है. इसी कड़ी में Xiaomi ने आखिरकार भारत का पहला Snapdragon 4 Gen 2-संचालित स्मार्टफोन Redmi A4 5G लॉन्च कर दिया है.

इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में सिर्फ 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. Xiaomi लंबे समय से इस स्मार्टफोन को टीज कर रहा है और इसने IMC 2024 में इसका डिज़ाइन भी दिखाया था. अब, एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मार्केट में कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आखिरकार इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Redmi A4 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.88-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है. स्मार्टफोन नए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB का एक्सपेंडेड स्टोरेज भी दिया गया है. Redmi A4 में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी लेंस है. आगे की तरफ, इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है.

स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. हालांकि, यह बॉक्स में 33W चार्जर के साथ आता है. यह Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है और यह 2 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट भी देता है. Redmi A4 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प हैं. इसलिए, Xiaomi अपने यूजर बेस को बहुत ही किफायती कीमत पर कुछ दमदार फीचर्स दे रहा है.

कीमत

Redmi A4 5G दो कलर ऑप्शन स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल में आता है. स्मार्टफोन की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 8,499 रुपये और 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए 9,499 रुपये है. यह स्मार्टफोन 27 नवंबर से Amazon, Mi.com और Xioami रिटेल स्टोर पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए