1
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बीते कई दिनों से लगातार जहरीली बनी हुई है। दिल्ली में आम जनता का सांस लेना भी दूभर हो गया है। बीते कई दिनों से दिल्ली की और क्वालिटी खराब बनी हुई है। एयर क्वाल्टी में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि बुधवार 20 नवंबर को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। दिल्ली में एयर क्वालिटी बुधवार को 500 से कम हुई है। अबतक जो एयर क्वालिटी गंभीर प्लस श्रेणी में थी वो अब गंभीर श्रेणी में आ गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह भी धुंध की पतली चादर छाई रही जिससे दृश्यता कम हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक निम्न स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों से लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 424 दर्ज किया गया, जो इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखता है।
इंडिया गेट के पास से लिए गए दृश्यों में लोग अपनी दैनिक सुबह की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य लोग धुंध से भरे वातावरण के बीच कर्तव्य पथ पर जॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच, दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी रही। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्राप्त तस्वीरों में इलाके में धुंध की एक परत दिखाई दे रही है।
ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
रेलवे ने बताया कि धुंध के कारण 13 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं और 9 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, जिससे कालिंदी कुंज और ओखला बैराज के पास नदी के कुछ हिस्सों में जहरीले झाग की मोटी परत तैर रही है। विषैले झाग के ड्रोन दृश्यों ने विषैले पदार्थों से भरे झाग के विशाल फैलाव को कैद किया, जिससे इसके व्यापक कवरेज और क्षेत्र में इसके कारण होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।