राष्ट्रीय

Rajasthan: थप्पड़कांड पर टोंक में बड़ा बवाल, घटना के एक दिन बाद निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार

1views
राजस्थान के टोंक जिले से निर्दलीय विधायक उम्मीदवार नरेश मीना को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नरेश मीना ने उपचुनाव के दौरान कैमरा क्रू के सामने एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। गिरफ्तारी के विरोध में नरेश मीना के समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर स्टेट हाईवे पर आगजनी की।निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि अमित चौधरी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उनियारा निकटतम स्थान होने के कारण समरावता गांव को देवली के बजाय उनियारा उपमंडल में शामिल करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। 
 

इसे भी पढ़ें:

रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेश मीना ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे। इससे पहले नरेश मीणा ने कहा कि सुबह 9 बजे मुझे सूचना मिली कि इस गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। अधिकारी ने बहिष्कार खत्म करने के लिए दो लोगों से जबरदस्ती वोट करवाया। जब मैंने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया तो मुझसे कहा गया कि जब तक कलेक्टर आकर उन्हें आश्वासन नहीं देंगे तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रशासन भाजपा सरकार के निर्देश पर काम कर रहा था।
उन्होंने कहा कि एसडीएम ने तीन लोगों को डरा धमकाकर जबरन वोट डलवाया। मैंने बूथ कार्यकर्ताओं से पूछा कि यह किसने किया, उन्होंने एसडीएम का नाम लिया इसलिए मैंने उन्हें थप्पड़ मारा।’ इसके बाद मैंने अपना विरोध जारी रखा और प्रशासन की ओर से किसी के भी बूथ पर नहीं आने के बाद यह पूरी तरह खत्म हो गया। हमने एसपी से आने को कहा लेकिन वह भी नहीं आये. जब मैं खाना लेने गया तो एसपी ने मुझे हिरासत में ले लिया और पुलिस वैन में डाल दिया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. पुलिस तुरंत भाग गयी। आंसू गैस और ‘मिर्ची बम’ फेंके गए। 
उन्होंने दावा किया कि मुझे बचाने के लिए मेरे समर्थक मुझे पड़ोस के गांव में ले गए। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह हिंसा पुलिस द्वारा की जा रही थी। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं वे सभी निर्दोष हैं। मुझे किरोड़ी लाल मीना के अलावा किसी से कोई उम्मीद नहीं है। उसने यह भी कहा कि एसडीएम की कोई जाति नहीं होती। मैं उसे पीटता, भले ही वह किसी भी जाति का होता।उनके तरीकों को सुधारने का यही एकमात्र इलाज है… हमने सुबह से कुछ नहीं किया, हम धैर्यपूर्वक उसके आने का इंतजार कर रहे थे। हमारे लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गयी।
 

इसे भी पढ़ें:

आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की। अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और नरेश मीणा व उनके समर्थकों को पुलिस ने घेर रखा है। उन्होंने बताया कि भीड़ के तितर-बितर होने के बाद ही जलाए गए वाहनों की सही संख्या स्पष्ट हो पाएगी����� 
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए