खेल

कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है बांग्लादेश का स्टार क्रिकेटर, फिटनेस के कारण खेलने पर सस्पेंस

137views

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की दूसरे टेस्ट में उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था और अब दोनों टीमों के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

पहले टेस्ट में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वे दो पारियों में केवल 32 और 25 रन ही बना पाए। गेंद से भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। बांए हाथ के स्पिन ऑलराउंडर ने पहली पारी में 50 रन दिए और उन्हें  कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 79 रन दिए और कोई  सफलता उन्हें नहीं मिली। पहले टेस्ट के दौरान उनका खराब प्रदर्शन साथ ही चोट भी चर्चा में रहा। 

चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शाकिब अल हसन को देरी से गेंदबाजी अटैक पर लगाया था। इसके बाद शांतो के इस फैसले पर अंगुली भी उठी थी। वही मैच के दौरान कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने ऑन एयर कहा था कि शाकिब की स्पिनिंग अंगुली और कंधे में तकलीफ थी। हालांकि, बीसीबी के मुख्य चिकित्सक डॉ देबाशीष और बल्लेबाजी कोच डेविड हेम्प ने कहा कि उन्हें शाकिब की चोट के बारे में जानकारी नहीं है। 

क्रिकबज के मुताबिक बांग्लादेश टीम के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने अब ऑलराउंडर शाकिब की इंजरी पर अपडेट दिया है। साथ ही खुलासा भी किया है कि फिजियो उन पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। हन्नान ने कहा कि शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट थे जिसकी वजह से ही उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। 

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए