राष्ट्रीय

दिल्ली: शराब पीते समय हुए झगड़े में मजदूर की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

58views

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में फुटपाथ पर शराब पीते समय हुए विवाद के बाद एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय जॉन मद्रासी के रूप में हुई है। वह बेघर था और फुटपाथ पर रातें बिताता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 8:13 बजे मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे एक पुरुष का शव पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को खून में लथपथ जॉन फुटपाथ पर पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो शाम करीब 6:45 बजे तीन लोग घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए।
जांच के दौरान, तीन लोगों को बुधवार की सुबह उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में कूड़ा बीनने वाला अमन (21), हरियाणा में निजी कंपनी में कार्यरत आमिर (27), ढोल बजाने वाला जीवन (27) शामिल है।
पूछताछ में पता चला कि तीनों मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे जॉन के साथ शराब पी रहे थे।

शराब पीने के दौरान अमन ने फुटपाथ पर जॉन के बिस्तर के पास उल्टी कर दी।
जब जॉन ने यह देखा तो वह भड़क गया और उसने अमल को गाली दी।इस पर गुस्साए अमन ने कथित तौर पर उसने शराब की टूटी बोतल से जॉन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद जीवन ने जॉन पर चाकू से वार किया और उसे खून से लथपथ छोड़कर भाग गया।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए