पश्चिम बंगाल

स्पेशल कोर्ट ने संदीप घोष को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, वित्तीय अनियमितत का है आरोप

56views

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन पर चिकित्सा संस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। यह मामला धन के कथित दुरुपयोग की व्यापक जांच का हिस्सा है। सीबीआई के अनुसार, घोष ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में अपने कार्यकाल के दौरान दो विक्रेताओं के साथ कथित तौर पर आपराधिक सांठगांठ बनाए रखी और उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ठेके दिए। जांच से पता चला कि इन विक्रेताओं को तरजीह दी गई, जिससे सरकार को काफी वित्तीय नुकसान हुआ।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पूर्व प्रिंसिपल की जांच कर रहा है. ईडी ने वित्तीय जांच के तहत घोष के बेलियाघाटा आवास, कैनिंग में उनके फार्महाउस और रिश्तेदारों और सहयोगियों के घरों सहित 11 स्थानों पर तलाशी ली है। घोष के सहयोगी और चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बायोमेडिकल अपशिष्ट निपटान घोटाले की कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित सीबीआई जांच में हस्तक्षेप करने की संदीप घोष की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। जांच का उद्देश्य वित्तीय घोटाले और डॉक्टर के दुखद बलात्कार और हत्या के बीच किसी भी संभावित संबंध का पता लगाना भी है। 

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए