राष्ट्रीय

India-UAE Relations | अबू धाबी से दोस्ती का नया दौर, न्यूक्लियर पॉवर और गैस सप्लाई समेत 5 MoU पर हुए हस्ताक्षर

103views

भारत और यूएई ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे परमाणु ऊर्जा और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच हुई बैठक के दौरान समझौतों की घोषणा की गई। 

किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NNPCIL) और एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कॉर्पोरेशन (ENEC) के बीच परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता

एडीएनओसी और इंडिया स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के बीच समझौता ज्ञापन

ऊर्जा भारत और एडीएनओसी के बीच अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिए उत्पादन रियायत समझौता।

भारत में फूड पार्क के विकास पर गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (एडीक्यू) के बीच समझौता ज्ञापन

परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के संचालन और रखरखाव, भारत से परमाणु वस्तुओं और सेवाओं की सोर्सिंग, आपसी निवेश के अवसरों की खोज और क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। एलएनजी की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए समझौता 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) के लिए है और यह एक वर्ष से अधिक समय में हस्ताक्षरित तीसरा ऐसा अनुबंध है। IOCL और GAIL दोनों ने पहले ADNOC के साथ क्रमशः 1.2 MMTPA और 0.5 MMTPA के दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इन अनुबंधों ने एलएनजी स्रोतों में विविधता लाकर भारत में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत किया है।

khabarbash.com
ख़बर बाश (khabarbash.com)          ⚡  नवीनतम हिंदी समाचार, रखे आपको ख़बरदार     ⚡         ⚠   डिस्क्लेमर: ख़बरबाश ने यहाँ प्रकाशित किसी भी ख़बर को संपादित नहीं किया है। ख़बरें विभिन्न समाचार एजेंसियों की फीड से प्रकाशित की गयी हैं।
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट
Xiaomi ने भारत में 10 साल पूरे किए! लीची : स्वाद और स्वास्थ्य का संगम धरती के करीब आ रहा क्षुद्रग्रह: 2011 UL21 सुबह उठने के बाद कितने गिलास पानी पीना चाहिए? आर अश्विन का 100वां टेस्ट क्या होता है Parrot Fever (psittacosis)? आकाश दीप का जलवा : पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर Remembering Ameen Sayani : The Iconic Voice of Indian Radio मालदीव की संसद में सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए